कोरोनावायरस महमारी से बचने के लिए भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश अभी पूरी तरह लॉकडाउन हैं। ऐसे में लोगों के सामने रोजाना जरूरी सामान के लिए मार्केट जाना या फिर ऑर्डर करने की चुनौती होती है। कुछ लोग घर में काफी तादाद में राशन और जरूरी सामान इकट्ठा कर लेते हैं। लेकिन सही से पैंट्री मैनेज न करने से यह सामान खराब हो जाता है। ऐसे में इसे लेकर आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप स्टॉक को अपने पैंट्री (रसोई भंडार) को व्यवस्थित ढंग से रखेंगे तो आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही स्टॉक के खराब होने का डर भी नहीं रहेगा। एक व्वस्थित पैंट्री हमेशा ही अच्छा होता है। इसलिए लॉकडाउन के वक्त में आप अपने पैंट्री को सही तरीक से मैनेज करके आगे की मुसीबतों से बच सकते हैं। इससे ना तो आपके घर में रखा किराने का सामान खराब होगा, बल्कि फ्रिज में रखा हुआ फूड भी फेंकने की नौबत नहीं आएगी।
लॉकडाउन के वक्त में घर की रसोई को स्मार्ट बनाएं,